चंडीगढ़ । दीवाली का त्योहार आ गया है, ऐसे में डाबर इंडिया लिमिटेड की ओर से भारत के प्रमुख ज्यूस एवं नेक्टर ब्राण्ड डाबर रियल ने रियल दीवाली ग्रीटिंग्स गिफ्ट पैक्स की व्यापक रेंज लॉन्च की है। रियल के ये बजट-फ्रैंडली स्पेशल गिफ्ट पैक रु 100 से रु 550 की रेंज में उपलब्ध हैं। तो इस दीवाली अपने प्रियजनों के साथ फलों के गुणों से भरपूर ‘त्योहारों की सेहतमंद शुभकामनाएं’ बांटने के लिए तैयार हो जाएं!
मयंक कुमार, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, मार्केटिंग, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा कि ‘दीवाली साल का सबसे बड़ा त्योहार होता है, सभी लोग इस त्योहार को अपने परिवारजनों और दोस्तों के साथ मिलकर मनाना चाहते हैं। दीवाली की सबसे खास परम्परा है, इस मौके पर उपहारों का आदान-प्रदान। इस दीवाली आप अपने प्रियजनों को सेहत से भरपूर उपहार दे सकें, इसके लिए हम लेकर आए हैं रियल फ्रूट बेवरेजेज़ के फेस्टिवल गिफ्ट पैक्स की एक्सक्लुज़िव रेंज, जिसमें विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए 19 रियल ग्रीटिंग्स गिफ्ट पैक्स शामिल हैं। असली फलों के गुणों से भरपूर रियल ग्रीटिंग्स गिफ्ट पैक्स की रेंज स्वाद और पोषण दोनों के फायदे देगी। तो त्योहारों के इस सीज़न हमारे विभिन्न गिफ्ट पैक्स के साथ अपने प्रियजनों को अच्छी सेहत को तोहफ़ा दें। हमें विश्वास है कि उपभोक्ता इन गिफ्ट पैक्स को खूब पसंद करेंगे और सेहत से भरपूर उपहारों के साथ दीवाली का जश्न मनाएंगे।
रियल दीवाली ग्रीटिंग्स गिफ्ट पैक्स में शामिल है- बुक पैक कीमत रु 445, बॉक्स पैक रु 115, बकेट पैक रु 550, हैण्डल पैक रु 140, जूट बैग 3 लीटर रु 445, पीवीसी 3 लीटर रु 405, पीवीसी बैग 2 लीटर रु 260, रियल कूलर्स गिफ्ट पैक रु 100, रियल मिनी पैक रु 100, विटामिन बूस्ट पैक 3 लीटर रु 480, प्रीमियम पैक 2 लीटर रु 400, रियल बाईटस च्व्6 रु 280, रियल फिज़िन गिफ्ट पैक 8 ग 150 एमएल रु 100, रियल पीईटी गिफ्ट पैक रु 140, पार्टी पैक रु 445, रॉकेट पैक रु 300, ब्रेड बॉक्स रु 290, फैमिली पैक रु 335 और हैक्ज़ागन पैक रु 415 की कीमत पर उपलबध है।
मिस मोनिशा पराशर, जी.एम. मार्केटिंग फूड्स, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा कि ‘हमें खुशी है कि इस दीवाली हम नए पैक्स के साथ रियल गिफ्टिंग रेंज लेकर आए हैं। त्योहारों के मौके पर मिठाईयों से लेकर पारम्परिक व्यंजनों तक उपहार देने के ढेरों विकल्प होते हैं, लेकिन अपने प्रियजनों के लिए पौष्टिक विकल्प चुनकर हम उनके चेहरों पर सेहत से भरपूर मुस्कान ला सकते हैं। रियल पिछले दो दशकों से लाखों उपभोक्ताओं को फलों को पोषण के फायदे दे रहा है। रियल ग्रीटिंग्स गिफ्ट पैक्स, सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के फलों के साथ स्वाद और सेहत की गारंटी देते हैं। तो रियल के इन गिफ्ट पैक्स के साथ दीवाली के जश्न को सेहत से भरपूर बनाने के लिए तैयार हो जाएं।