चंडीगढ़। ओलंपिक पहलवान विनेश फौगाट तथा बजरंग पूनिया ने नई पारी की शुरुआत करने के संकेत दिए हैं। कई दिनों की अटकलों के बाद बुधवार को विनेश तथा बजरंग ने राहुल गांधी तथा केसी वेणुगोपाल के साथ दिल्ली में मुलाकात की। इससे पहले विनेश व बजरंग नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मिल चुके हैं। पेरिस ओलंपिक में ओवरवेट के कारण बाहर हुई विनेश फोगाट जब दिल्ली पहुंची थी तो वह कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा की गाड़ी पर सवार होकर दिल्ली से अपने गांव तक गई थी। जिसके बाद विनेश फोगाट के राजनीतिक पारी की शुरुआत कांग्रेस से करने को लेकर कई दिनों से अटकलों का बाजार गर्म है।
राहुल गांधी व केसी वेणुगोपाल से की मुलाकात, कांग्रेस हाईकमान ने रखा सीटों का विकल्प
इस बीच बुधवार को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के हरियाणा विधानसभा चुनाव लडऩे की चर्चा के बीच उन्होंने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल से मिलने के बाद वे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मिले। उनकी करीब 20 मिनट तक मुलाकात हुई। विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा- विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस ज्वाइन करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। दोनों कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंगलवार को कहा था कि चुनाव लड़ने का फैसला विनेश फोगाट का होगा। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी विनेश को 3 और बजरंग को 2 सीटों से चुनाव लडऩे का ऑप्शन दे चुकी है।