सूरज रोहिल्ला , चंडीगढ़।। स्वतंत्रता दिवस पर पूरे भारतवर्ष में अलग अलग जगहों पर तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं और बड़ी धूमधाम से रैलियां की जा रही हैं । इसी बीच ग्लोबल मल्टीपल अवॉर्डी, सीईओ एनईसी, प्रेसिडेंट गीता फाऊंडेशन, फैशन फेम स्टार, फिलेंथ्रोपिस नेशनल फेम और नेशनल जनरल सेक्रेटरी डॉ निधि वर्मा ने इस स्वतंत्रता दिवस पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सोशल मीडिया पर देशभक्ति दिखाने के साथ साथ दिल में भी देशभक्ति होनी चाहिए । डॉ निधि वर्मा ने कहा एक दिन सोशल मीडिया पर फोटो डालने से देशभक्त नहीं बनते, देशभक्ति दिल में भी होनी चाहिए । निधि ने ये भी कहा कि रैलियों के बाद तिरंगों को अपनी छत पे लगा लें या एक सुरक्षित स्थान पर रख दें ।