चंडीगढ़ । उत्तर भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी गिलको ग्रुप ने अपने "फाउंडर्स डे" का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया। इस खास मौके पर कंपनी ने अपनी 24 साल की शानदार यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को साझा किया। समारोह में कंपनी के कर्मचारी, ग्राहक और रियल एस्टेट जगत की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं।
गिलको ग्रुप ने मोहाली और ग्रेटर मोहाली में 21 मिलियन वर्ग फीट क्षेत्र में प्रोजेक्ट्स पूरे करते हुए 5,000 से ज्यादा परिवारों को घर मुहैया कराए हैं। कंपनी वर्तमान में रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। इसके अलावा, गिलको ग्रुप ने शिक्षा क्षेत्र में भी कदम रखा है। उनका गिलको इंटरनेशनल स्कूल, पंजाब का नंबर 1 सीबीएसई स्कूल बन चुका है।
कंपनी ने 2025 में लग्जरी रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने की योजना बनाई है। हाल ही में गिलको ग्रुप को "ग्रेट प्लेसेस टू वर्क" का प्रतिष्ठित अवार्ड मिला, जो इसे एक बेहतरीन कार्यस्थल के रूप में दर्शाता है।
इस अवसर पर गिलको ग्रुप के फाउंडर, रणजीत सिंह गिल ने कहा कि हमने 2001 में जो शुरुआत की थी, वह आज हजारों परिवारों की खुशियों में तब्दील हो चुकी है। 15 सफल प्रोजेक्ट्स और 5,000 से ज्यादा संतुष्ट ग्राहकों के साथ यह सफर बेहद खास है। अब हम 2025 में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं।