रोहतक। रोहिला संस्था हरियाणा की उपाध्यक्ष सुशीला अपूर्वा ने राज्य सरकार से बसंत पंचमी के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है। आज यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि यह मांग केंद्र सरकार तक भी विभिन्न माध्यमों से पहुंचाई जा रही है।
पुणे में होने वाले संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज राष्ट्रीय एकात्मता विश्व महासम्मेलन की तैयारियों के लिए आयोजित हुई राष्ट्रीय बैठक में भाग लेेकर लौटी सुशीला ने बताया कि इस महासम्मेलन में शामिल होने के लिए हरियाणा के भारी संख्या में रोहिला, शिंपी, दर्जी, छिपा, टांक, मेहरू आदि खापों के लोग शामिल होंगे।
पुणे में होगा राष्ट्रीय एकात्मता विश्व महासम्मेलन
इसके लिए वह प्रदेश के विभिन्न शहरों का दौरा करके लोगों को जनवरी माह में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय महासम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगी। इस निमंत्रण अभियान की शुरूआत रोहतक से की जाएगी। सुशीला अपूर्वा ने कहा कि राष्ट्रीय एकात्मता सम्मेलन के माध्यम से रोहिला समाज के लोग राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे और अपनी मांगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखेंगे।