जुलाना | थाना जुलाना की टीम ने एक आरोपी को व्हाट्सएप ग्रुप पर गोली मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अजमेर वासी देवरड जुलाना के रूप में हुई है।
बता दें कि 08.10.2024 को विधानसभा चुनावों की गिनती के दिन सोमबीर राठी हल्का जुलाना के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप पर एक व्यक्ति ने मैसेज डाला जिसमें उसने बीजेपी के होने वाले मुख्यमंत्री को गोली मारने की बात कही गई थी। जिस संबंध थाना जुलाना में मिली शिकायत पर थाना जुलाना में मुकदमा नम्बर 291 दिनांक 11.10.2024 धारा 351(3)भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक जीन्द सुमित कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी जुलाना को तुरंत प्रभाव से आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दिशा निर्देश दिए जिनकी पालना करते हुए आरोपी अजमेर वासी देवरड को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करके जिला जेल जीन्द में बंद करवा दिया गया है।