चंडीगढ़, 28 जून । श्स्मिति चौधरी, भा.पु.से., हरियाणा कैडर की *2012 बैच की एक समर्पित अधिकारी, जो वर्तमान में पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अंबाला के पद पर कार्यरत थीं, का 27 जून को महाराष्ट्र के नासिक में आकस्मिक निधन हो गया है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सहित समस्त हरियाणा पुलिस परिवार ने स्व. स्मिति चौधरी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ है, उनका निधन पुलिस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की ।
कहा-संकट की घड़ी में पुलिस विभाग उनके परिवार के साथ है, उनका निधन पुलिस विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है
वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं और इन दिनों छुट्टी पर थीं। उनके पति राजेश कुमार महाराष्ट्र पुलिस अकैडमी में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वह महाराष्ट्र के नासिक में अपने पति के पास गई हुई थीं। वहीं पर इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। स्व स्मिति चौधरी का जन्म 15 अगस्त 1976 को हुआ था। वह जींद के डूमरखां कलां गांव की रहने वाली थीं। स्मिति 2012 बैच की हरियाणा कैडर की IPS अधिकारी थीं और वर्तमान में अंबाला में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में SP के पद पर तैनात थीं। वे अपने पीछे अपने पति और दो बच्चों को छोड़ गई हैं।
श्रीमती स्मिति चौधरी एक अत्यंत ईमानदार, सहानुभूतिपूर्ण और साहसी अधिकारी थीं। अपने पूरे सेवा काल के दौरान उन्होंने सदैव न्याय, पारदर्शिता और जनसेवा के मूल्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा रखी। उन्होंने विभिन्न चुनौतीपूर्ण दायित्वों में अपने कर्तव्य के प्रति अटूट समर्पण और जनसेवा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का परिचय दिया।
डीजीपी ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। उनका योगदान और सेवा हम सभी को राष्ट्र सेवा के मार्ग पर सदैव प्रेरित करता रहेगा ।