Sunday, 13 October 2024
BREAKING
समाजसेवी रूंगटा परिवार के सदस्य दशहरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल समय निकाल कर भगवान की अराधना जरुर करनी चाहिए: इंद्रेश महाराज जीएमएसएसएस-10 चंडीगढ़ में क्लस्टर स्तरीय कला उत्सव का आयोजन दशहरे पर्व पर कैनेडियन एयरलाइन्स का जहाज बना आकर्षण का केंद्र पंजाब में धान की खरीद के कारण किसानों को हो रही परेशानी एवं नुकसान के लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार जिम्मेवार पंजाब पुलिस ने अमृतसर से कार से 10.4 किलो हेरोइन बरामद की, आरोपी फरार व्हाट्सअप ग्रुप पर गोली मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने किया काबू, भेजा सलाखों के पीछे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा के लोगों को दशहरा की शुभकामनाएं दी किन्नर मंदिर में नवमी पर 108 कन्याओं का पूजन गोपाल स्वीट्स की मोहाली इंडस्ट्रियल एरिया में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निर्माण कार्य शुरू

दुनिया/खेल

इजराइल ने यमन पर किया बड़ा हमला , बरसाए बम

Updated on Monday, September 30, 2024 08:02 AM IST

तेल अवीव | लेबनान में हमले के बाद इजराइल ने यमन पर बड़ा हमला किया। इजराइल ने हूती ठिकानों पर बमबारी और रॉकेट बरसा कर 12 जेट, पावर प्लांट और होदियाह शहर का बंदरगाह नष्ट कर दिया। इजराइली हमले में ईरान समर्थित 4 हूती विद्रोहियों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए। उधर, इजराइल ने रविवार को भी लेबनान के कई शहरों में रॉकेट दागे और बम बरसाए।

4 हूती विद्रोहियों की मौत, 50 घायल; 12 जेट, पावर प्लांट तबाह

हमले में हिजबुल्ला सेंट्रल काउंसिल का डिप्टी हेड नबील काउक मारा गया। लेबनान में हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्ला का शव बरामद कर लिया। शव पर चोटों के निशान नहीं हैं। मौत संभवत: दम घुटने से हुई।

इजराइल ने 2 महीने पहले भी यमन पर हमला किया था

हमास के खिलाफ जंग के 9 महीने बाद इजराइल ने जुलाई में पहली बार यमन में हूती विद्रोहियों के कई ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की।एजेंसी ने बताया था कि इजराइल ने हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले होदैदा पोर्ट और पावर स्टेशन को निशाना बनाया।

हमले के बाद एक फ्यूल डिपो में भीषण आग लग गई थी। इस हमले में 3 हूती विद्रोहियों की मौत हुई, जबकि 87 लोग घायल हुए थे। इजराइली ने तेल अवीव पर हमले के जवाब में यमन पर अटैक किया था। दरअसल, हूती विद्रोहियों ने 19 जुलाई को इजराइली शहर तेल अवीव पर ड्रोन हमला किया था। इसमें एक 50 साल के इजराइली की मौत हो गई थी। वहीं करीब 10 लोग घायल हुए थे।

हमास के साथ युद्ध के बाद से इजराइल पर हमले कर रहा यमन

यमनी विद्रोहियों ने पिछले साल 7 अक्टूबर को गाजा में हमास के साथ इजराइल के युद्ध की शुरुआत के बाद से लगातार उस पर हमले किए हैं। यमन ने ड्रोन और मिसाइलों से इजराइल को कई बार निशाना बनाया है। इनमें से अधिकांश हमलों को इजराइली सेना या उसके सहयोगियों ने रोक दिया गया है।

हालांकि, इजराइल शुक्रवार (19 जुलाई) को तेल अवीव में ड्रोन हमला नहीं रोक सका। हूतियों ने बताया कि उसने नए ड्रोन से हमला किया था, जो दुश्मन के सिस्टम को भेद सकता है। हूतियों ने लाल सागर में अमेरिकी ठिकानों और कॉमर्शियल जहाजों पर भी हमले किए हैं। इनका मकसद इजराइल पहुंच रहे जहाजों को रोकना है। हूतियों का कहना है कि वे ये हमले फिलिस्तीनियों को अपने समर्थन के तौर पर करते हैं। ब्रिटेन और अमेरिका, दोनों ने जहाजों पर हमलों का जवाब यमन में हूती ठिकानों पर हमला करके दिया था। हालांकि, इजराइल इन हमलों में कभी शामिल नहीं हुआ।

Have something to say? Post your comment
X