Saturday, April 27, 2024
Follow us on
 
 
 
Haryana

गुरुग्राम के अस्पतालों व स्कूलों में शुरू हो गया किशोरों का टीकाकरण

Sanjay Mehra | January 03, 2022 12:15 PM

-नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में डा. बलविंद्र ने किया शुभारंभ
-15 से 18 साल के बीच के किशोरों को लगाई गई कोवैक्सीन

Sanjay Mehra

गुरुग्राम। 18 साल से ऊपर के बाद अब 15 से 18 साल के किशोरों का कोरोनारोधी टीकाकरण सोमवार से शुरू हो गया। टीकाकरण के लिए जिले के मुख्य अस्पतालों के अलावा पीएचसी, सीएचसी, यूपीएचसी और निजी एवं सरकारी स्कूलों में केंद्र बनाए गए हैं। सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक सभी केंद्रों पर किशोरों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

यहां नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में किशोरों के टीकाकरण अभियान की विशेष तैयारियों के साथ शुरुआत की गई। विधिवत रूप से रिब्बन काटकर डा. बलविंद्र ने टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजावट की गई। किशोरों में किसी तरह का तनाव, डर ना हो, इसके लिए उनकी काउंसलिंग भी की जा रही है।

अस्पताल में वैक्सीनेशन इंचार्ज डा. सुशीला ने सभी नर्सिंग ऑफिसर्स को बेहतर काम करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती पूनम सहराय, नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती जपिंद्र, नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती शुभलता व नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती नीलम आदि उपस्थित रहे।

 

जिला में वैक्सीनेशन अभियान के नोडल अधिकारी एवं उप-सिविल सर्जन डॉ. एमपी सिंह के मुताबिक जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया, उनमें एसडीएच हेलीमंडी, सुल्तानपुर, ट्रेंनिंग सेंटर एसडीएच सोहना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोमा, मंदपुरा, सूरत नगर, दौलताबाद, ओम नगर, कासन, घाटा व वजीराबाद, पीएचसी गड़ी, राजीव नगर, नाहरपुर रूपा, गुडग़ांव गांव, मुल्लाहेड़ा, बादशाहपुर, राजेंद्रा पार्क, सीएचसी फर्रूखनगर,पीएचसी भांगरोला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलपुर, पीएचसी भोड़ा कला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, तिगरा, मानेसर, नाथूपुर, पटेल नगर, पीएचसी पलड़ा, घंघोला, बसई एनक्लेव व चंद्रलोक, नागरिक अस्पताल पटौदी, पीएचसी भोंडसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखराली, लक्ष्मण विहार, फिरोज गांधी कॉलोनी व खांडसा, पॉलीक्लीनक सेक्टर-31 शामिल हैं। इन सभी केंद्रों पर कॉवेक्सीन की पहली डोज के रूप में 50 स्लॉट ऑनलाइन व 50 स्लॉट ऑफलाइन माध्यम से उपलब्ध कराए गए।

 39 स्कूलों में भी बनाए गए है वेक्सीनेशन केंद्र
जिले के 39 सरकारी व निजी स्कूलों में भी वेक्सीनेशन केंद्र बनाए गए, जिनमें गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल दौलताबाद, कासन, सी-ब्लॉक पालम विहार, नाथुपुर, बसई एनक्लेव, अभयपुर, बहोड़ाकला, सिकन्दरपुर, फर्रूखनगर, घाटा, सोहना, भोंडसी, मोहम्मदपुर, सरहौल, वजीराबाद, डूंडाहेड़ा व बादशाहपुर, हेमेंद्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल व राव लाल सिंह स्कूल गुढ़ाना, डीएवी स्कूल खांडसा रोड, शांति निकेतन स्कूल टेकचंद नगर, संस्कृति स्कूल, डीएवी सेक्टर 49, गवर्नमेंट गल्र्स स्कूल जैकबपुरा, बाल भारती पब्लिक स्कूल आईएमटी मानेसर, गवर्नमेंट गल्र्स स्कूल हेलीमंडी, अजंता स्कूल ताजनगर, सीडी इंटरनेशनल स्कूल फाजिलपुर, लायन पब्लिक स्कूल, राजीव गांधी हाई स्कूल राजेंद्र पार्क, चित्रगुप्त स्कूल टीकली, पाथ फाइंडर स्कूल पटौदी, डीएवी स्कूल सेक्टर 14, सीसीए स्कूल सेक्टर-4, द्रोणा स्कूल रवि नगर, आकाश पब्लिक स्मूल गुडग़ांव गांव, लिटिल ब्लॉसम स्कूल हंस एनक्लेव गली नंबर 7, न्यू शिशु कल्याण पब्लिक स्कूल चंदू, ऋषि पब्लिक स्कूल सेक्टर-31 आदि केन्द्रों पर 100 स्लॉट उपलब्ध कराए गए। इसके अतिरिक्त जिला में 10 निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

किशोरों के अभियान को भी सफल बनाएं: सीएमओ डा. वीरेंद्र यादव
सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव ने सोमवार से शुरू हुए किशोरों के टीकाकरण अभियान पर जिलावसियों से अपील करते हुए कहा कि जिस उत्साह के साथ आप सभी ने 18 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाया है। उसी तरह से किशोरों के लिए शुरू हुए इस अभियान को भी सफलता के शिखर तक पहुंचाने में सहयोग करें।

 
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात
सुनील जागलान बने ग्राम एसोसिएशन ऑफ़ भारत के शेरपा
विधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौका
बिजली घोटाले में रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ विजीलेंस ने हाइकोर्ट में पेश की स्टेटस रिपोर्ट
जींद जिले के खिलाड़ी सूरज रोहिल्ला नही हैं किसी परिचय के मोहताज
पंचकूला विधानसभा की विजय संकल्प रैली 28 अप्रैल को, सीएम नायब सैनी होंगे मुख्य अतिथि
इनेलो ने फरीदाबाद, सोनीपत व सिरसा में उतारे प्रत्याशी
हरियाणा में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा अकाली दल, इनेलो का करेगा समर्थन
कांग्रेस ने जारी नहीं की प्रत्याशियों की असली सूची, सोशल मीडिया पर आई फर्जी सूची
एशियन क्वान की डो फेडरेशन के नवनियुक्त प्रेजीडेंट डाॅ डीएस ढुल ने की घोषणा