Saturday, July 27, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
फोर्टिस मोहाली के डॉक्टरों ने वॉटर वेपर थेरेपी से प्रोस्टेट समस्याओं से पीड़ित 73 वर्षीय व्यक्ति का किया इलाजऔद्योगिक क्षेत्र में आ रही समस्याओं को लेकर मेयर को सौंपा ज्ञापनगली क्रिकेट टूर्नामेंट की जर्सी और कैप हुई लांचकारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक पेड़ शहीदों के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजनहमारे किसान बेइंसाफ़ी के नहीं सम्मान के हकदार: संधवांपंजाब सरकार कर्मचारियों की भलाई के लिए वचनबद्ध: लाल चंद कटारूचक्कपंजाब:आधुनिक खेती मशीनरी पर 21 करोड़ रुपए की सब्सिडी देने का निर्णयहरियाणा पुलिस के जवान विकट परिस्थितियों में धैर्य के साथ कर रहे हैं कर्तव्यों का निर्वहन:नायब सिंह
 
 
 
Entertainment

पीरियड हमारी शक्ति इसलिए पेड पिरियड लीव की मॉंग सशक्त महिला के लिए ज़रूरी नहीं:भाग्यश्री

December 21, 2023 06:40 PM
चंडीगढ़। कुरुक्षेत्र में गीता जयंती महोत्सव में भाग लेकर लौटीं चार दशक से छोटे व बड़े पर्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहीं फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने मुंबई रवाना होने से पूर्व चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी| उन्होंने बेबाकी से महिलाओं के विषयों पर अपनी बात रखी। अपने फिल्मी कैरियर को सांझा किया।    

फिल्म के हिट होने में पर्दे के पीछे काम करने वालों की भूमिका अहम
वेब सीरीज आम आदमी के बेहद करीब


संसद से लेकर समाज के बीच महिलाओं को पेड पीरियल लीव के विषय पर भाग्यश्री ने बेबाकी से अपनी बात रखते हुए कहा कि वे इस विषय पर सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं को पेड पीरियड लीव दी जाए, यह यही नहीं है। भाग्यश्री ने कहा कि पीरियड नारी की शक्ति है। इस पर हमें किसी तरह की दया नहीं चाहिए। यह हमारे लिए बाधा नहीं है। हमें दया की बजाय यह सोचना चाहिए कि इस विषय पर समाज में जागरुकता आए। पुरुष समाज को यह विषय समझ में आए। इस पर खुलकर बात हो सके और इसके प्रति संकीर्णता समाप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती से शुरू हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सेल्फी विद डॉटर अन्तर्राष्ट्रीय अभियान का असर पूरे देश में बहुत सकारात्मक दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि औरत में जो नरमी व केयरिंग नेचर होती है, उसके साथ-साथ उतनी ही शक्ति होती है। शास्त्रों में औरत का दर्जा बहुत ऊपर माना जाता है। औरत घर की मजबूत नींव होती है।  
प्रोफेशन और परिवार के बीच सामंजस्य बिठाने के सवाल पर भाग्यश्री ने कहा कि सबसे अहम बात है कि आपकी प्राथमिकता क्या होती है। आपके पास 24 घंटे होते हैं तो उसमें जो प्राथमिकता होती है, उसे करते हैं। मैं एक लिस्ट बनाती हूं। रोजाना और प्राथमिकता तय करती हूं। काम के अलावा परिवार में कनेक्टिविटी रखती हूं। जब आदमी काम में व्यस्त हो जाता है तो यह चीज छूट जाती है। परिवार से अपनों से दूर होते रहते हैं। 
उसे साथ लेकर चलना जरूरी है। अपने 40 साल के फिल्मी सफर पर बात करते हुए भाग्यश्री ने कहा कि उनकी टीवी के माध्यम से शुरूआत हुई थी। अमोल पालेकर की बेटी और मेरी मित्रता थी। मेरी इच्छा नहीं थी कि मैं फिल्मी दुनिया में कदम रखूं। पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती थी। अमोल जी ने मेरी सबसे छोटी बहन पूर्णिमा को साइन किया। एक लडक़ी का उसमें किरदार था। अगले दिन शूटिंग थी और वह काम पर नहीं आई। 
रात के समय अमोल अंकल आए और बोले कि मदद चाहिए। मैं हड़बड़ा गई। उनके जाने के बाद मेरे पिता ने मुझे समझाया कि सैट पर बहुत कुछ सीखने को होता है। हीरो या हीरोइन के अलावा। आज भी मैं मानती हूं कि फिल्म की कामयाबी में सभी का उतना हाथ होता है, जितना पर्दे पर दिखने वाले किरदार का होता है। लेखक, मेकअप मैन, कैमरा मैन, निदेशक सभी की मेहनत से ही कोई फिल्म हिट होती है। दूसरी पारी की जहां तक बात है तो अब ओटीटी की दुनिया ने बहुत कुछ बदल दिया है। 
अब नई-नई कहानियां बन रही हैं, जिसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है।
वेब सीरीज में बहुत अच्छी कहानियां आ रही हैं, जिससे हर कोई रीलेट कर पाता है। भाग्यश्री ने कहा कि आज भी मैं जहां जाती हूं तो मुझे हर वर्ग के लोगों का प्यार मिलता है। मुझे कभी नहीं लगता है कि मेरा लंबा गैप पड़ा है। उस समय जो सुमन का किरदार पर्दे पर दिखाई दिया, उसे लोगों ने अपने जीवन में ढालना शुरू कर दिया था। उस दौर का नौजवान अपनी प्रेमिका में, सास अपनी बहु में और पति अपनी पत्नी में सुमन को देखने लगा गया था। 
अपनी भविष्य की योजनाओं पर भाग्यश्री ने कहा कि हाल ही में उनकी फिल्म आई है-सजनी शिंदे का वायरल वीडियो। इसे बहुत पसंद किया गया है। उन्होंने कहा कि आजकल सब लोग सोशल मीडिया पर हैं। सोशल मीडिया का आम लोगों के जीवन में क्या प्रभाव होता है यह दिखाया है। वेब सीरीज भी शूट की जा रही है।
 
Have something to say? Post your comment
More Entertainment News
एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स 5-एक्सयूज़ मी प्लीज़ के प्रतियोगी चंडीगढ़ में अपने फैन्स से मिले
सदाबहार गानों से सजी शाम
10 जुलाई को रिलीज होगी 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब', दिल टूटे आशिक को संभालते दिखेंगे दोस्त : चंडीगढ़ में हुई खूब मस्ती
देहरादून के मॉल ऑफ देहरादून में ओनित्सुका टाइगर का पहला स्टोर लॉन्च
जि़ंदगी के यूट्यूब चैनल और ज़ी5 पर फवाद खान-सनम सईद अभिनीत बरज़ख देखिए 19 जुलाई से
सोनी सब ने ‘बादल पे पांव है’ की घोषणा की
कंगना रानौत से पद्मश्री वापस लें राष्ट्रपति
किसानों के हालात बयान करेगी फिल्म बल्ली व बंदूक…
एक्टर सुशांत राजपूत ने की आत्महत्या,हरियाणा से था गहरा नाता
रवि चोपड़ा ने फिल्में छोड़ी तो धर्मेंद्र बने हीरो, अब रवि मरे गुमनाम मौत