पंचकुला - हरियाणा सरकार के हायर ऐज्यूकेशन डिपार्टमेंट की ओर युवाओं में कौशल विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी ई-कर्मा मुहिम के तहत सेक्टर 1 स्थित गर्वमेंट पोस्ट ग्रेजूऐट कालेज में यूएसए और आस्ट्रेलिया से आये प्रतिनिधियों ने कालेज परिसर का दौरा किया। इस मुहिम से जुड़े प्रतिनिधिमंडल ने बैच में स्किल्स ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे स्टूडेंट्स से विचार साझे किये और इस प्रोग्राम को ओर प्रभावी बनाने के लिये सुझाव आमंत्रित किये। प्रतिनिधिमंडल बैच के स्टूडेंट्स से खासा प्रभावित दिखा और उन्होंनें उम्मीद जताई की वे निकट भविष्य में इंटरनैश्नल प्लेटफार्म में प्रदेश की अमिट छाप छोडेंगें।