Wednesday, May 08, 2024
Follow us on
 
 
 
Haryana

हरियाणा में ढेड लाख अभ्यार्थी देंगे एचसीएस परीक्षा

September 02, 2021 10:53 PM
चंडीगढ़, 2 सितंबर। हरियाणा सरकार द्वारा 12 सितंबर को होने वाली एचसीएस (कार्यकारी शाखा) एवं अलाइड परीक्षा के सुचारू, नकल रहित और निष्पक्ष संचालन के लिए पर्याप्त प्रबंध किये गए हैं। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कुल 13 जिलों में स्थापित किए जाने वाले 538 परीक्षा केंद्रों पर एक लाख 48 हजार 242 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे।
हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई जिला उपायुक्तों की बैठक में परीक्षा के संचालन के संबंध में रणनीति तैयार की गई। विजय वर्धन ने निर्देश दिए कि जिला उपायुक्त अपने जिलों में मजिस्ट्रेट या कार्यकारी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करेंगे। मजिस्ट्रेट और पुलिस की संयुक्त टीमें जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का दौरा करें और केंद्र के आस-पास के क्षेत्र में चेकिंग करें। 
विशेष तौर पर नजर रखी जाए कि किसी परीक्षा केंद्र के आस-पास किसी व्यक्ति या वाहन की संदिग्ध मूवमेंट न हो। इसके अलावा, संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिला उपायुक्त परीक्षा की संपूर्ण देखरेख के लिए अपने जिले में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें। इसके अलावा, एक समन्वयक भी नियुक्त करें जो परीक्षा केंद्रों के साथ समन्वय स्थापित कर परीक्षा केंद्रों में कमरों, फर्नीचर, पीने के पानी की व्यवस्था व शौचालयों इत्यादि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा।
बैठक में एडीजीपी, कानून एवं व्यवस्था नवदीप सिंह विर्क ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों व उसके आस-पास के क्षेत्र में चेकिंग की जाए और परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों के बाहर ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में जानकारी दी गई कि अभ्यार्थी आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढकऱ ही परीक्षा हेतु जाएं। परीक्षा 12 सितंबर को दो शिफ्टों में होगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनरल स्टडीज का पेपर होगा और बाद दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक सीसैट का पेपर होगा। सभी अभ्यर्थी समय का विशेष ध्यान रखें। बैठक में हरियाणा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष आलोक वर्मा और आयोग के सचिव भूपिंदर सिंह उपस्थित थे।
 
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
भिवानी: ऑल नर्सिंग ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा की हुई अहम बैठक
बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रही सीमा सहाय को यूएनजीसीएनआई ने किया सम्मानित
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात
सुनील जागलान बने ग्राम एसोसिएशन ऑफ़ भारत के शेरपा
विधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौका
बिजली घोटाले में रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ विजीलेंस ने हाइकोर्ट में पेश की स्टेटस रिपोर्ट
जींद जिले के खिलाड़ी सूरज रोहिल्ला नही हैं किसी परिचय के मोहताज
पंचकूला विधानसभा की विजय संकल्प रैली 28 अप्रैल को, सीएम नायब सैनी होंगे मुख्य अतिथि
इनेलो ने फरीदाबाद, सोनीपत व सिरसा में उतारे प्रत्याशी
हरियाणा में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा अकाली दल, इनेलो का करेगा समर्थन