National

गुरुग्राम सदर बाजार में दुकान पर अवैध कब्जे की शिकायत करने वाले मालिक पर ही केस दर्ज

February 13, 2022 06:49 PM

-पुलिस पर अवैध कब्जा करने वाले से मिलीभगत का आरोप
गुरुग्राम। शहर के सदर बाजार में एक दुकानदार ने अपनी दुकान व मकान पर उसके भतीजे द्वारा जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीडि़त ने पूर्व में भी पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं हुई। पीडि़त का आरोप है कि पुलिस मिलीभगत करके कब्जा दिलाने का प्रयास कर रही है।


पुलिस को दी शिकायत में राजीव जैन पुत्र नेमचंद जैन निवासी सेक्टर-15 पार्ट-1 ने बताया कि वह करीब 15 दिन पहले शादी समारोह में गुरुग्राम से बाहर गए थे। वह अपने भतीजे सम्यक जैन को दुकान पर छोड़कर गए थे। जब वह वापस आए तो स्थिति उलट थी। सम्यक जैन ने दुकान पर कब्जा करने की नीयत से ताला लगा दिया और सीसीटीवी की फुटेज डिलीट कर दी। रविवार को राजीव जैन अपने परिवार के साथ दुकान पर अपने भतीजे से इस विवाद को सुलझाने के लिए बात करने गए थे, वहां पर सम्यक जैन ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। सम्यक जैन ने राजीव जैन की पत्नी के साथ भी बदसलूकी की। इस मामले में पीडि़त राजीव जैन ने शहर पुलिस थाना में सम्यक जैन के शिकायत दी। शाम को पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया। राजीव जैन का कहना है कि रजिस्ट्री, फर्म, बिजली बिल, हाउस टैक्स आदि वैद्य कागजात उसके नाम हैं। इसके बावजूद भी उसका भतीजा सम्यक जैन कब्जा करना चाहता है। राजीव जैन का आरोप है कि पुलिस ने उसके भतीजे से मिलीभगत करके दुकान पर अवैध रूप से कब्जा कराने का प्रयास किया जा रहा है।


वहीं इस मामले में सम्यक जैन ने भी पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर दुकान के मालिक राजीव जैन पर आम्र्स एक्स समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। राजीव जैन का कहना है कि पुलिस द्वारा सम्यक जैन से मिलीभगत करके इस तरह की धाराएं लगाकर दुकान सम्यक जैन के नाम कराने का प्रयास है। पुलिस ने इस मामले में कोई जांच-पड़ताल नहीं की। वह बार-बार असल मालिक होने का हवाला देता रहा, लेकिन पुलिस ने उसकी कुछ नहीं सुनी। राजीव जैन ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि वे इस मामले में उचित जांच कराएं और आरोपी सम्यक जैन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
------------------------------------------

 
Have something to say? Post your comment
More National News
मणिपुर में शांति कायम करने के लिए अमित शाह ने बनाई रणनीति
प्रधानमंत्री मोदी के मेहमान होंगे जींद के सुनील जागलान
महिलाएं कब होती हैं ज्यादा खुश और कब होती हैं दुखी...
अब उन जरूरी दिनों में परेशान नहीं होंगी महिलाएं
सीएम मनोहर लाल 16 मार्च को एमडब्लूबी द्वारा करवाए गए टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी करेंगे जारी
नेपाल के बाद अब कनाडा में शुरू हुआ सेल्फी विद डॉटर अभियान
हिमाचल सरकार एक माह में जारी करेगी ईवी पॉलिसी:मुकेश अग्निहोत्री
हरियाणा व जर्मनी में एजुकेशन एक्सचेंज कार्यक्रम को बढ़ाया जाए:राहुल कुमार
गुरुग्राम: वैक्सीनेशन में ड्यूटी दे रहीं नर्सिंग ऑफिसर्स को प्रधान मंत्री ने भेजी डिजिटल चिट्ठी
गुरुग्राम में गुरू पूर्णिमा पर गुरूजी के दर्श-दीदार कर संगत हुई निहाल