Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
 
 
National

वैश्य समाज जेब में नहीं, प्रगति का अगुवाः अग्रवाल वैश्य समाज

Sanjay Mehra | November 15, 2021 02:12 PM

-बीजेपी के वरिष्ठ नेता के बयान से अग्रवाल वैश्य समाज में है रोष
-वैश्य समाज पर कटाक्ष करने वाले नेता को पार्टी से निष्कासित करने की मांग

नई दिल्ली, 15 नवम्बर 2021ः अग्रवाल वैश्य समाज भले ही सरल स्वभाव व सीधेपन का परिचायक है। यह समाज किसी की जेब में नहीं है, बल्कि प्रगति का अगुवा है। यह वह समाज है, जिसने आजादी से लेकर अब तक देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। यह बात अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव के उस बयान पर प्रतिक्रिया में कही है, जिनमें उन्होंने बनिया को अपनी जेब में रखने की बात कही।

नई दिल्ली के प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में अशोक बुवानीवाला ने कहा कि वैश्य समाज पर अभद्र टिप्पणी करना नेताओं की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। साथ ही यह पूरे वैश्य समाज का अपमान है। उन्होंने कहा कि शांत समाज को कमजोर ना समझा जाए। जिस भी नेता ने वैश्य समाज के बारे में गलत तरीके से टिप्पणी की है, भविष्य में उसका पतन निश्चित है। श्री बुवानीवाला ने कहा कि बीजेपी ऐसे नेताओं को पार्टी से तुरंत प्रभाव से निष्कासित करे। साथ ही बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को देश-दुनिया में रह रहे वैश्य समाज के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में 220 मिलियन की आबादी वाले वैश्य समाज का देश के हर कार्य में बहुत बड़ा योगदान रहता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतवर्ष में जो व्यापार हो रहा है, उसका लगभग 80 फीसदी व्यापार वैश्य समाज चला रहा है।

राजनीति में सक्रिय भूमिका में है वैश्य समाजः मुदित अग्रवाल
वैश्य नेता मुदित अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि वैश्य समाज के लोग पहले राजनीति में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। जब से देश आजाद हुआ है, करीब 80 सांसद इस समाज से आते थे। राजनीति के नैतिक पतन के कारण ही वैश्य समाज ने अपने को राजनीति से किनारा किया। वैश्य समाज इतना मजबूत है कि राजनीति की दशा और दिशा तय करता है। हमारे पास वोट और नोट दोनों है। नोटों से देश को आर्थिक मजबूती दे रहे हैं। वोटों से राजनीतिक दलों को मजबूती।

आजादी से आधुनिक भारत निर्माण में हम रहे हैं अगुवाः संतोष मंगल
वैश्य नेता संतोष मंगल ने कहा कि देश की आजादी में वैश्य समाज से ही महात्मा गांधी जी, लाला लाजपत राय जी समेत अनेक स्वतंत्रता सेनानी काम कर रहे थे। उस दौर में भी वैश्य समाज की भूमिका रही। दिल खोलकर राजस्व दिया। वैश्य केवल एक समुदाय नहीं, बल्कि एक संस्कति है। जिसने दुनिया को सहिष्णुता और सार्वभौमिक स्वीकृति दोनों सिखाई है। शिक्षा से लेकर उद्योग तक, रोजगार से लेकर लॉजिस्टिक तक अनगिनत वैश्य लोगों ने आधुनिक और प्रगतिशील भारत को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वैश्य हमेशा गरीबों, बीमारों, वंचितों, पूर्वाग्रहों के शिकार लोगों के लिए आशा की किरण रहा है। केवल दान से नहीं, बल्कि उन सिद्धांतों के कारण जैसे सहिष्णुता और अवसर, मानवीय गरिमा और न्याय।

67 फीसदी राजस्व अकेले वैश्य समाज काः अभय जैन
अग्रवाल वैश्य समाज के गुडगांव लोकसभा अध्यक्ष अभय जैन एडवोकेट ने कहा कि करीब 67 फीसदी राजस्व अकेले अग्रवाल वैश्य समाज से केंद्र व प्रदेश की सरकारों को आता है। धर्मार्थ गतिविधियों में यह समाज 82 फीसदी का योगदान देता है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि राष्ट्र के विकास, निर्माण में वैश्य समाज का कितना योगदान है। इस समाज के बिना राष्ट्र के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में नैतिकता का पतन हो रहा है। वैश्य समाज इसे रोकने में अहम भूमिका निभा सकता है।

 
Have something to say? Post your comment
More National News
तृतीय वाल्मीकि समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न
अनाथ बेटियों को पढ़ाने के बाद उनके हाथ पीले करा रहे दाती जी महाराज
कांग्रेस के घोषणा पत्र में विदेशी ताकतों की छाप: अनुराग ठाकुर
बौद्धिक संपदा अधिकारों पर पीएचडीसीसीआई की दो दिवसीय आईपी यात्रा संपन्न
देश के लिए प्रगतीशील है केंद्र का बजट:सचदेवा
अनुराग ठाकुर की पहल “एक से श्रेष्ठ” के 500 वें सेण्टर का उपराष्ट्रपति ने किया शुभारंभ
इनेलो के आईएनडीआइए में शामिल होने का विरोध नहीं करेंगे हुड्डा
अयोध्या में रामलाला की मूर्ति स्थापना अवसर पर निहंग लगाएंगे लंगर
राजस्थान में किसान और कमेरा वर्ग  देगा कांग्रेस को चुनाव में करारा जवाब  : औमप्रकाश धनखड़
पंजाब में व्यापारियों के लिए जीएसटी से पहले के बकाए के लिए एकमुश्त निपटारा योजना लागू