हिसार। समगोत्र, समगांव और पास के गांव में शादी के खिलाफ अब प्रदेश की बेटियो ने सड़क पर उतरने का फैसला कर लिया हैं। हिसार के नारनौंद में हुई संस्कृति बचाओ हरियाणा बचाओ खाप महापंचायत में चंडीगढ़ पैदल कुच का ऐलान कर दिया है। हरियाणा के हर कोने से आई खाप पंचायतो ने समगोत्र, सम गांव और पास के गांव शादी के खिलाफ लड़ाई लड़ रही सोनिया दुहन को आगे आकर आवाज मजबूत करने के लिए आशीर्वाद दिया। हरियाणा की खाप पंचायतों ने इस सामाजिक लड़ाई को मजबूत करने के लिए सम्मान स्वरूप सोनिया दुहन को पगड़ी भेंट कर हर संभव मदद का भरोसा दिया।
समगोत्र, गांव गुहांड में शादी के खिलाफ गांव गांव चलाया जाएगा अभियान
हिसार के नारनौंद में हुई पंचायत में सोनिया दूहन को मिला समर्थन
80 खाप पंचायतों ने लिया संस्कृति बचाओ हरियाणा बचाओ महापंचायत में हिस्सा
सभी वक्ताओं ने समगोत्र, गांव गुहांड में शादी के खिलाफ कानून बनाने की वकालत की। इस दौरान खाप पंचायतों को संबोधित करते हुए सोनिया दुहन ने ऐलान किया की जो पगड़ी उन्हें सौंपी गई है उसका सदैव सम्मान रखेगी। उन्होंने बताया की अब हर गांव में एक अभियान चलाया जाएगा । जल्द ही चंडीगढ़ के लिए यात्रा शुरू होगी ताकि समाज के हर तबके को साथ लेकर हरियाणा की सरकार पर इन मुद्दों को लेकर कानून बनाने का दबाव बनाया जा सके। दूहन ने बताया की इन मुद्दों पर कानून बनाना किसी भी राज्य की अपनी जिम्मेदारी होती है और संबंधित सरकार कानून बना सकती है। उन्होंने बताया की सरकार भैंसों की नस्ल बचाने के लिए तो सोचती हैं लेकिन इंसानी नस्ल बचाने के लिए गंभीर नहीं हैं। अगर समगोत्र ,सीमावर्ती गांव और पास के गांव में शादियां होने लगेगी तो समाज की व्यवस्था खराब हो जायेगी।

सोनिया दूहन ने बताया की अब तक खाप पंचायतें इन्ही मुद्दो को लेकर लड़ाई लड़ती आ रही थी लेकिन अब महिलाओं ने भी कमान संभाल ली है। अब लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए चंडीगढ़ का रुख किया जाएगा। पैदल यात्रा के माध्यम से हरियाणा सरकार को जगाया जाएगा की हरियाणा की सबसे प्राचीन संस्कृति को बचाने का समय आ गया है। हरियाणा सरकार को इस मुद्दे पर कानून बनाकर प्रदेश को खराब होती व्यव्यस्था को बचाना होगा।
हरियाणवी संस्कृति को बचाने के लिए वर्षों से किया जा रहे खाप नेतृत्व के प्रयासों और वर्तमान नौजवान पीढ़ी के सुझाव लेकर कानूनी विशेषज्ञों से सलाह मशविरा करके संस्कृति बचाओ हरियाणा बचाओ महापंचायत में निम्नलिखित प्रस्ताव पास किए जाते हैं।
1. एक गोत्र , एक गांव और साथ लगते गांव ( गुहांड )के लड़का लड़की की शादी पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी ।
गोत्र का मतलब है एक वंश, एक ब्लडलाइन , शौक़ीनी के लिए यदि कोई उपनाम लिखता है उसको गोत्र नहीं माना जाएगा ।
2. गांव की स्पष्ट पहचान है- ग्राम पंचायत। जो गांव अब कस्बे/शहर बन चुके हैं और जिनमें शहरी संस्कृति आ चुकी है उनमें गांव और पास के गांव (गुहान्ड) का यह नियम लागू नहीं होगा, उनमें सिर्फ गोत्र का नियम लागू होगा ।
3. कस्बों/शहरों के लड़के-लड़की द्वारा खुद के गोत्र को छोड़कर उस कस्बे और पास के गांव (गुहान्ड) में दूसरे गोत्र में शादी पर कोई रोक नहीं होगी। आगे भी जो गांव कस्बे/शहर बनते जाएंगे उन्हें इस नियम से छूट मिलती रहेगी ।
4. कस्बे/शहर की बिल्कुल स्पष्ट पहचान है- जिसको नगरपालिका और उपमंडल का दर्जा प्राप्त हो गया हो ।
5. हरियाणा के 82 उपमंडल जिनमें सफीदों जुलाना नरवाना उचाना बरवाला नारनौंद हांसी डबवाली ऐलनाबाद कलानौर बाढडा लोहारू मानेसर रादौर लाडवा घरौंडा बादली पुन्हाना बड़खल कालांवाली इसराना छछरौली आदि कुल 82 उपमंडल अब गांव नहीं शहर माने जाएंगे और इनमें एक गांव और पास के गांव ( गुहांड ) का नियम लागू नहीं होगा। इनमें सिर्फ एक गोत्र में शादी पर पाबंदी का नियम होगा ।
6. सिरसा फतेहाबाद और राजस्थान के साथ लगती बेल्ट के जो गांव पहले से एक गांव में शादी करते रहे हैं उन्हें इसमें छूट रहेगी।इन गांवों में भी सिर्फ समगोत्र में शादी न करने का नियम लागू रहेगा। गांव और गुहांड के नियम से इन्हें छूट रहेगी ।
7. हरियाणा के 82 उपमंडलों और राजस्थान बेल्ट के अलग परंपरा पर चलने वाले गांवों में एक गोत्र को छोड़कर बाकी सभी तरह की नियमों से छूट रहेगी।
8. हरियाणवी संस्कृति खाप घोषणा पत्र को कानूनी तौर पर लागू करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
9. कानूनी तौर पर इसे लागू करवाने के लिए हरियाणा की 6226 ग्राम पंचायतों द्वारा ग्राम सभा का आयोजन करके उसमें हरियाणवी संस्कृति खाप घोषणा पत्र को पारित किया जाएगा जिसे गांव-गांव जाकर जन जागृति अभियान के तहत सोनिया दुहन इकट्ठे करके चंडीगढ़ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पूरे हरियाणा की आवाज के रूप में भेंट करेंगी। गांव की सरकारों का प्रस्ताव इक्कठा करके प्रदेश की सरकार से कानून बनाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।
10. हरियाणा की सभी ग्राम पंचायतों द्वारा पारित प्रस्ताव लेकर सोनिया दुहन के नेतृत्व में हरियाणा की समस्त नारी शक्ति और खाप पंचायतें मुख्यमंत्री खट्टर के निवास तक पैदल यात्रा करेंगी जिसकी तारीख जल्दी तय की जाएगी ।
11. हरियाणवी संस्कृति खाप घोषणा पत्र को लागू करवाने के कानूनी प्रयास के साथ-साथ अब सरकार का इंतजार नहीं किया जाएगा और इसे सामाजिक तौर पर लागू करवाने के लिए आज से ही सोनिया दुहन के नेतृत्व में जन जागरण अभियान शुरू किया जाएगा जिसमें यह बेटी हरियाणा के हर कॉलेज, विश्वविद्यालय, हर गांव और हर चौपाल तक जाकर हर बेटा बेटी को हरियाणवी संस्कृति और हमारी परंपराओं से अवगत करवाने का काम करेगी !
12. समाज की सबसे महत्वपूर्ण मांग के लिए आज तक के सबसे बड़े जन जागरण अभियान का आगाज करने के लिए खापों ने मान सम्मान पूर्वक सोनिया दुहन को पगड़ी बांधकर और हरियाणा में ताकत का प्रतीक लठ भेंटकर के सम्मानित किया और भविष्य में हर प्रकार के सहयोग का विश्वास दिलाया।