चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए डीए की किश्त में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ी हुई राशि एक जुलाई 2023 से मान्य होगी। हरियाणा सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में यह ऐलान किया।
हिंदी आंदोलन व आपातकाल पीडि़तों को 15 हजार मासिक पेंशन
42 हजार आवेदकों की लागू की पेंशन
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। केंद्र सरकार डीए की किश्त में बढ़ोतरी कर चुकी है। अब हरियाणा सरकार ने भी फैसला किया है कि एक जुलाई 2023 से कर्मचारियों को 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत डीए किया जाएगा। इससे प्रदेश के करीब साढे तीन लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डीए की बढ़ी हुई राशि मान्य तो एक जुलाई से होगी लेकिन इसका भुगतान दिसंबर से वेतन के साथ नियमित रूप से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जुलाई से अक्टूबर माह तक का बढ़ा हुआ वेतन कर्मचारियों को दिसंबर में एरियर के रूप में दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पत्रकारों की तर्ज पर हिंदी आंदोलन सत्याग्रही व आपातकाल पीडि़तों को भी अब 15 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इस योजना के लागू होने से 450 लोगों को सीधा लाभ होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पिछले दो माह के दौरान साठ वर्ष की आयु पूरी करने वाले 42 हजार 431 नए आवेदकों की पेंशन को भी ऑनलाइन मंजूरी प्रदान की।