Punjab अमृतसरियों ने पाईटैक्स की मस्ती के साथ मनाया संडे
अमृतसर। पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किए जा रहे 17वें पाईटैक्स के दौरान रविवार को शहर वासियों ने जहां खूब मस्ती की वहीं अमृतसर के अलावा तरनतारन, गुरदासपुर व जालंधर से भी भारी संख्या में लोग यहां पहुंचे। पाईटैक्स में रविवार को बहुत से परिवार ऐसे भी देखे गए जो पूरा दिन यहीं पर रहे।