Thursday, April 25, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
बिजली घोटाले में रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ विजीलेंस ने हाइकोर्ट में पेश की स्टेटस रिपोर्टतृतीय वाल्मीकि समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्नजींद जिले के खिलाड़ी सूरज रोहिल्ला नही हैं किसी परिचय के मोहताज पंचकूला विधानसभा की विजय संकल्प रैली 28 अप्रैल को, सीएम नायब सैनी होंगे मुख्य अतिथिइनेलो ने फरीदाबाद, सोनीपत व सिरसा में उतारे प्रत्याशीहरियाणा में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा अकाली दल, इनेलो का करेगा समर्थनकांग्रेस ने जारी नहीं की प्रत्याशियों की असली सूची, सोशल मीडिया पर आई फर्जी सूचीआम नागरिकों व प्रशासन के बीच रैजिडैंट्स एसोसिएशन बनी सेतू: अरोड़ा
 
 
 
Punjab

कुख्यात गैंगस्टर गौंडर की मोबाइल लोकेशन गुरदासपुर में ट्रेस, तलाश में छापामारी

November 24, 2017 11:41 AM

गुरदासपुर,23 नवंबर ( न्यूज़ अपडेट इंडिया )  पिछले करीब एक साल से पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बने नाभा जेल ब्रेक कांड और गुरदासपुर में तीन लोगों को मौत के घाट उतारने वाले विक्की गौंडर की वीरवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे पुलिस थाना पुराना शाला में पडते गांव तालिबपुर पिंडोरी में मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस हुई है। जिसके चलते पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। दो एसपी सहित करीब 300 पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है। जिनमें एसएसजी के जवान भी शामिल हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि कुछ अधिकारियों ने अनाधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की है।

बता दें, नाभा जेल ब्रेक और गुरदासपुर गोलीकांड के दौरान उसके साथी रहे गैंगस्टर ज्ञान खरलां को भी गुरदासपुर पुलिस ने गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की थी, लेकिन विक्की गौंडर हर बार पुलिस को चकमा देने में सफल होता रहा। इसी बीच, पंजाब पुलिस को उस समय और ज्यादा फजीहत का सामना करना पड़ा जब उसके थाईलैंड भाग जाने का खुलासा हुआ।

गुरदासपुर में 20 अप्रैल को बड़े गोलीकांड को अंजाम देकर तीन लोगों को मौत के मुंह उतारने के बाद से ही जिला पुलिस नाभा जेल ब्रेक कांड के मुख्यारोपी विक्की गौंडर के पीछे है। इसी दौरान वीरवार शाम करीब साढ़े छह बजे पुलिस ने विक्की गौंडर के मोबाइल फोन की लोकेशन गुरदासपुर के गांव तालिबपुर पिंडोरी में ट्रेस की है। जिसके बाद से ही पुलिस के करीब 300 जवानों द्वारा पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है। हर आने जाने वाले वाहनों की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी रास्तों को सील करने के साथ साथ पुलिस के कुछ जवानों को गन्ने के खेतों में भी छिपाया गया है, जो कि एक पुलिस वाले द्वारा राहगीर को रोकने के बाद तुरंत उसे घेर लेते हैं।

एसपी हेड क्वार्टर जतिंदर सिंह मंड और एसपी आपरेशन विपन चौधरी भी मौजूद है,  लेकिन अधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। कुछ पुलिस जवानों ने दबी आवाज में बताया कि उन्हें फिलहाल दस बजे तक नाकाबंदी के लिए कहा गया है। जिसके बाद अगले निर्देशों पर कार्रवाई होगी। पुलिस द्वारा दोहरी घेराबंदी की गई है। अंदर वाली घेराबंदी में डीएसपी और बाहरी घेरे में एसपी स्तर के अधिकारी तैनात हैं।

पुलिस के उच्चाधिकारियों ने अपना नाम न बताने की सूरत में बताया कि विक्की गौंडर की फोन लोकेशन ट्रेस हुई है और विक्की गौंडर के साथ साथ कुछ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस सभी तरह की स्थितियों से निपटने के लिए तैयार है और बड़े अधिकारी समय समय पर मौके पर पहुंच रहे हैं।

 
Have something to say? Post your comment
More Punjab News
पंजाब की महिलाओं को आज भी एक-एक हजार मासिक भत्ते का इंतजार:शर्मा
परनीत कौर को प्रत्याशी बनाने से भाजपा में बगावत
ठेकेदार, टिक्का और रंधावा के नेतृत्व में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कई लोग भाजपा में शामिल हुए
जाखड़ के नेतृत्व में अकाली दल, काँग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा का हाथ थामा
4500 रुपए रिश्वत लेता सहायक सब इंस्पेक्टर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू
ਚਿੱਟਾ ਵੇਚਦੇ ਫੜ੍ਹਿਆ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਬਲਾਕ ਪ੍ਰਧਾਨ 
पंजाब:सैंकड़ों लोगों का विदेश जाने का सपना आग में जला
कंटीले तारों को जीरो लाइन पर ले जाने का कार्य प्रक्रियाधीन है : तरनजीत सिंह संधू समुंदरी।
एनके शर्मा द्वारा जीरकपुर में हो रहे अवैध खनन पर छापा
पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर पर हुई फायरिंग