Friday, March 29, 2024
Follow us on
 
 
 
National

मोदी ने कहा कठोर क़दम के बाद अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटी

October 23, 2017 09:49 AM

अहमदाबाद,22 अक्तूबर ( न्यूज़ अपडेट इंडिया ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे के बाद आज शाम दिल्ली रवाना हो गए. विपक्ष द्वारा आर्थिक नीतियों की आलोचना किये जाने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर जोर दिया कि कठोर सुधारों के बाद अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटी है और सही दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा , हमने कड़े फैसले लिये हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे. गुजरात चुनाव की तिथियों की घोषणा नहीं किये जाने की आलोचना पर मोदी ने कहा कि विपक्ष के पास कहने के लिये कुछ नहीं है, इसलिये वे चुनाव आयोग और मेरी गुजरात यात्रा पर सवाल उठा रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने आज घोघा में रो रो फेरी सर्विस के प्रथम चरण का उद्घाटन किया और इसके बाद फेरी से 100 दिव्यांग बच्चों के साथ दाहेज गए । प्रधानमंत्री ने वडोदरा में अनेक विकास कार्यो का शिलान्यास और उद्घाटन किया । प्रधानमंत्री की एक महीने में यह तीसरी गुजरात यात्रा है और यह ऐसे समय में हुई है जब चुनाव आयोग द्वारा गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं होने के कारण उसे कांग्रेस सहित विपक्ष की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। आज प्रधानमंत्री ने घोघा, दाहेज और वडोदरा तीनों स्थानों पर जनसभा को संबोधित किया ।

भाषण के अंत में PM मोदी ने नागरिकों, राज्य सरकारों, महानगर पालिकाओं से सरदार पटेल के जन्मदिवस (31 अक्टूबर) पर 'रन फॉर यूनिटी' आयोजित करने और उसमें शामिल होने की अपील की.
इन लोगों को चुनाव आयोग पर अंगुली उठाने का कोई हक नहीं है.
लोगों के पेट में दर्द है कि दिवाली में मैं वडोदरा क्यों आया हूं. मुझे तो कुछ कह नहीं सकते इसलिए चुनाव आयोग पर दबाव बना रहे हैं.
फेरी में PM मोदी के साथ दिव्यांग बच्चे भी मौजूद हैं।
जनसभा को संबोधित करने के बाद घोघा से दहेज तक रो-रो फेरी पर सफर कर रहे हैं PM मोदी।
गाड़ियों की संख्या कम होगी तो उनकी रफ्तार बढ़ेगी और इससे अर्थव्यवस्था को फायदा होगा: PM मोदी
सौराष्ट्र् और गुजरात के बीच हर दिन करीब 12 हजार लोग यात्रा करते हैं। एक फेरी अपने साथ 500 से अधिक लोग और 100 के करीब कार और ट्रक लेकर जा सकती है: PM नरेंद्र मोदी
रो-रो फेरी सेवा से करोड़ो लोगों की जिंदगी आसान होगी और वे निकट आ जाएंगे: नरेंद्र मोदी
गुजरात का हजारों साल का समुद्र की यात्रा का इतिहास रहा है। फेरी सेवा से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा: PM मोदी
PM नरेंद्र मोदी ने अपने ड्रीम प्रॉजेक्ट को गुजरातवासियों को किया समर्पित।
घोघा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं PM नरेंद्र मोदी।
PM मोदी ने घोघा में रो-रो फेरी सर्विस का उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि वडोदरा में ट्रांसपोर्ट, आवास और पानी की सप्लाई से जुड़े कई प्रॉजेक्ट्स का शिलान्यास भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वह वडोदरा सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर और वाघोड़िया रिजनल वॉटर सप्लाई स्कीम को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
पीएम ने ट्वीट के जरिए बताया कि वह गोघा में श्री भावनगर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव मिल्क प्रॉड्यूसर्स यूनियन लिमिटेड के सर्वोत्तम कैटल फीड फ्लांट का भी उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने कहा कि घोघा-दहेज फेरी से यात्रा की अवधि घटेगी साथ ही वाहनों का मूवमेंट भी तेज होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से गुजरात का विकास होगा।
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज बेहद खास दिन है क्योंकि घोघा और दहेज के बीच पहले चरण का उद्घाटन होगा।

प्रधानमंत्री ने इस सर्विस से जुड़ा यह वीडियो भी ट्वीट किया था।

रो-रो फेरी सर्विस के उद्घाटन के पहले भावनगर के घोघा में PM मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

गुजरात के भावनगर पहुंचे PM मोदी। जल्द ही करेंगे अपने 'ड्रीम प्रॉजेक्ट' रो-रो फेरी सर्विस का उद्घाटन।

 
Have something to say? Post your comment
More National News
बौद्धिक संपदा अधिकारों पर पीएचडीसीसीआई की दो दिवसीय आईपी यात्रा संपन्न
देश के लिए प्रगतीशील है केंद्र का बजट:सचदेवा
अनुराग ठाकुर की पहल “एक से श्रेष्ठ” के 500 वें सेण्टर का उपराष्ट्रपति ने किया शुभारंभ
इनेलो के आईएनडीआइए में शामिल होने का विरोध नहीं करेंगे हुड्डा
अयोध्या में रामलाला की मूर्ति स्थापना अवसर पर निहंग लगाएंगे लंगर
राजस्थान में किसान और कमेरा वर्ग  देगा कांग्रेस को चुनाव में करारा जवाब  : औमप्रकाश धनखड़
पंजाब में व्यापारियों के लिए जीएसटी से पहले के बकाए के लिए एकमुश्त निपटारा योजना लागू
अब सिख नहीं कर सकेंगे डेस्टिनेशन शादियां
कृषि-खाद्य प्रणाली और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए महिलाओं को मजबूत करना जरूरी
साइबर क्राइम बड़ी चुनौती, निपटने के लिए जागरूकता जरूरी:बंसल