Saturday, March 25, 2023
Follow us on
 
 
 
National

नेपाल के बाद अब कनाडा में शुरू हुआ सेल्फी विद डॉटर अभियान

February 20, 2023 05:23 PM
 
चंडीगढ़। बेटियों के साथ सेल्फी लेकर उन्हें सम्मान देने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील का असर अब विदेशों में भी दिखाई दे रहा है। नेपाल के बाद आज कनाडा में भी सेल्फी विद डॉटर अभियान शुरू हो गया। इसका गवाह बना है हरियाणा के जींद जिले का गांव बीबीपुर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का बड़ा असर
बेटियों को बचाने के लिए आगे आए कनाडा वासी
कनाडा की पूर्व मंत्री एवं अल्बर्टा की विधायक ने किया उद्घाटन
 

बीबीपुर गॉंव से सुनील जागलान द्वारा 9 जून 2015 से  शुरू हुआ अभियान हर वर्ष नए आयाम बना रहा है। सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के संस्थापक सुनील जागलान की अध्यक्षता में यह वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कनाडा व भारत के कई प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में कनाडा की कलाकार वैंडी वॉकर ने अपने गीत सेल्फी विद डॉटर का आग़ाज़ कनाडा में किया गया। 
वैंडी ने प्योंगचांग 2018 शीतकालीन ओलंपिक में प्रदर्शन किया है। वैंडी ने सेल्फी विद डॉटर से जुड़ने का कारण इसका लडकीयों के प्रति अगाध प्रेम को बताया। वैलनैस कोच सोनिया फंक ने कहा कि वह लम्बे समय से मानसिक स्वास्थ्य पर काम कर रही है।
सेल्फी विद डॉटर के बारे में सुनते ही जुड़ने का मन किया। इस अभियान से लड़कियों के चेहरे पर मुस्कान आती है जोकि मानसिक रूप से स्वस्थ होने का बहुत बड़ा कारण है। कनाडा के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर एवं  क्वीन एलिज़ाबेथ प्लेटिनम जुबली मेडल पा चुके सत्या दास ने सेल्फी विद डॉटर अभियान को बहुत प्रभावशाली बताया है। उन्होंने कहा कि कनाडा में इस अभियान की ज़मीनी स्तर पर बहुत ज़रूरत है । 
अल्बर्टा से विधायक एवं पूर्व सांस्कृतिक, बहु सांस्कृतिक एवं महिलाओं की स्थिती मंत्रालय की मंत्री लीला शेरॉन ने कहा कि हमने सुनील जागलान के अभियान से भारत में बहुत बदलाव देखने को मिला है जिसे सरकार ने योजनाओं बनाकर भी लागू किया है। इसी तरह कनाडा में भी सेल्फी विद डॉटर बदलाव का कारक बनेगा। 
सेल्फी विद डॉटर फाऊंडेशन के कनाडा के इस अभियान के पार्टनर बने वीफॉरयू रेडियो के संस्थापक व सहसंस्थापक वंदना व अनुपम ने बताया कि सेल्फी विद डॉटर अभियान का अभी से बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है,उन्होंने अपने रेडियो के माध्यम से प्रचार शुरू किया तो कनाडा के वासियों की  बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है। 
सेल्फी विद डॉटर अन्तर्राष्ट्रीय अभियान के फाऊंडर सुनील जागलान ने बताया कि भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के बाद यह जनआंदोलन बन गया तथा विश्व का बेटियों के लिए सबसे प्यारा अभियान बन गया । इससे पहले भी विश्व के काफी देशों से सेल्फी आती रही है लेकिन अब पूरी तरह नेपाल के बाद कनाडा में यह अभियान शुरू हो गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यहॉं पर भी इसे पूरा प्यार मिलेगा। 
 
कनाडा की महिला फुटबॉल टीम को समान  वेतन का समर्थन
सेल्फी विद डॉटर के संस्थापक सुनील जागलान ने कनाडा की महिला फुटबॉल टीम के समान वेतन की मांग का समर्थन करते हुए कहा की वह इस अभियान को उनको समर्पित करते हैं तथा हम प्रयास करेंगे कि हमारे माध्यम से उनकी मॉंग पूरी हो सके।
 
 
Have something to say? Post your comment
More National News
सीएम मनोहर लाल 16 मार्च को एमडब्लूबी द्वारा करवाए गए टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी करेंगे जारी
हिमाचल सरकार एक माह में जारी करेगी ईवी पॉलिसी:मुकेश अग्निहोत्री
हरियाणा व जर्मनी में एजुकेशन एक्सचेंज कार्यक्रम को बढ़ाया जाए:राहुल कुमार
गुरुग्राम: वैक्सीनेशन में ड्यूटी दे रहीं नर्सिंग ऑफिसर्स को प्रधान मंत्री ने भेजी डिजिटल चिट्ठी
गुरुग्राम में गुरू पूर्णिमा पर गुरूजी के दर्श-दीदार कर संगत हुई निहाल
कांगड़ा में हजारों डेरा प्रेमियों ने ली 139 मानवता भलाई कार्यों की शपथ
बेंगलूरू: कराटे चैंपियनशिप में एमडीयू रोहतक के दीपक सोमवार को स्वर्ण पदक के लिए अरुणाचल के संजय से भिड़ेंगे
भारत व कनाडा में द्विपक्षीय कारोबार बढ़ाने की जरूरत
गुरुग्राम: धूमधाम से मनाया गया रंगों का त्योहार होली
गुरुग्राम: खिलाडिय़ों में सदा सिर्फ खेल की हो भावना: डा. विजय सिंह नम्बरदार