-सिविल सर्जन ने नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
-कर्मचारियों को जनहित में काम करने के लिए किया प्रेरित
संजय कुमार मेहरा
गुरुग्राम। 74वें गणतंत्र दिवस पर गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने उनके कार्यों की तारीफ करते हुए आगे भी इसी तरह से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। दूसरे स्टाफ से भी यही उम्मीद जताई कि वे जनहित में अपने को बेहतर करें।
जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में आयोजित 74वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान एएनएम ट्रेनिंग सेंटर सेक्टर-31 की एएनएम छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत गाए गए। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि जिला गुरुग्राम में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में जन्म लेने वाले सभी नवजात बच्चों को 1 फरवरी से उसी दिन जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किया जाए। ऐसा करके हम मुंबई से आगे निकल जाएंगे। अतिरिक्त जिला रजिस्ट्रार जन्म और मृत्यु को यह सुनिश्चित करने को कहा।

सिविल सर्जन ने अस्पताल के अधिकारियों, कर्मचारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि एक फरवरी से 2023 से जनता के लाभ के लिए अस्पताल में सायंकालीन विशेषज्ञ ओपीडी शुरू करने की बात कही। ये दोनों कदम जिला गुरुग्राम के आम नागरिकों के लिए नए साल की सौगात होंगे। पंचकूला में सायंकालीन ओपीडी की जा रही हैं। डा. विरेंद्र यादव ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को मरीजों के हित में और भी बेहतर काम करने के लिए पे्ररित किया। उन्होंने कहा कि हमें स्वास्थ्य सेवाओं में सबसे आगे रहना है। पहले भी हमने सबसे बेहतर काम करके दिखाए हैं। पीएमओ डॉ. अलका सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
डीएमएस डॉ. नीरज यादव ने 2022 का ब्यौरा दिया
कार्यक्रम में उप-चिकित्सा अधीक्षक (डीएमएस) डॉ. नीरज यादव द्वारा स्वागत भाषण और वर्ष-2022 में अस्पताल की उपलब्धियों को सांझा किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में अस्पताल द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में यहां 6 लाख 25 हजार 778 मरीजों की ओपीडी में जांच की गई और 30 हजार 902 मरीज भर्ती हुए। लैब में 2 लाख से अधिक जांच की गई। कुल 4049 सर्जरी की गई। डिलीवरी 7614 हुई। इसके अलावा 12288 अल्ट्रासाउंड और 41 हजार 977 एक्सरे किए गए। मरीजों को दवाइयों की बात करें तो 77 लाख से अधिक यहां दवाइयां दी गई। डा. नीरज यादव ने कहा कि सांयकालीन ओपीडी में उन लोगों को लाभ अधिक होगा, जो कंपनियों में काम करते हैं। सुबह 9 से 5 बजे तक वे ड्यूटी करते हैं। यह अच्छा प्रयोग होगा।
60 अधिकारियों, कर्मचारियों का किया सम्मान
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के 60 अधिकारियों और कर्मचारियों को रोगियों और जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र दिए गए। सम्मानित होने वालों में डा. राहुल, डा. चित्रा, डा. सुशांत शर्मा, डा. दीपांशु, डा. लवलीना मेहता, डा. मोनिका नरवाल, डा. अमनदीप सहारन, डा. सुमन खरब, डा. विवेक देसवाल, डा. सरिता चौधरी, डा. मानव चौहान, डा. विकास सैनी, पवन, नर्सिंग ऑफिसर पूनम सहराय, मीना, रेशमा, सविता, गीता, कुसुम, नरेश, वीरेंद्र, पूजा, सरोज, संगीता, मधु, शैलेद्र, हंशु, सरोज, अनीता, रत्ना, दीपक चौधरी, नीरज रंगा, मनोज शर्मा, निर्मल कुमार, दीपक शर्मा, रोहित, योगेश बालियान, रविंद्र, मुनीराम, कर्मबीर, जयप्रकाश, नेहा, रजनी, राजेंद्र, नरेश, विरेंद्र, जितेंद्र, प्रेमराज, चमेली, संगीता, शोभा, राजेश, दीपक, विकास, कुलदीप, सविता, बबीता, हरीश, गीता और गायत्री को सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे ये अधिकारी
इस अवसर पर डॉ. असरुद्दीन वरिष्ठ सलाहकार, डा. नरेश गर्ग उप-सिविल सर्जन, डॉ. प्रदीप उप-सीएस, डॉ. शैलेंद्र उप-सीएस (दंत), डा.ॅ अनुज गर्ग-उप-सीएस, डॉ. नीलिमा उप-सीएस, डॉ. प्रिया उप-सीएस, डॉ. जय प्रकाश उप सीएस, डॉ. मनीष राठी डीएमएस, डॉ. मनोज शर्मा डीएमएस, डॉ. वीरेंद्र बसवाना एसएमओ, डॉ. जेएस मलिक एसएमओ, डॉ. मीनाक्षी एसएमओ, डॉ. मानव चौहान आरएमओ, डॉ. विवेक देसवाल एमओ, डॉ. मोनिका नरवाल डेंटल सर्जन, डॉ. सरिता एमओ, डा. संजय नरूला सलाहकार, डॉ. अमनदीप एमओ, सुनीता मैट्रन, सरोज प्रिंसिपल एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, वीरेंद्र चीफ फार्मासिस्ट, निर्मल सीटीओ, नेहा आईसीएनओ आदि उपस्थित रहे।