Friday, September 29, 2023
Follow us on
 
 
 
Punjab

पंजाब विधानसभा की कार्यवाही बढ़ाने पर आक्रामक हुआ विपक्ष

September 04, 2021 01:34 PM
 
 
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में सदन की कार्यवाही को बढ़ाने की मांग को लेकर विपक्षी दल आम आदमी पार्टी तथा शिरोमणि अकाली दल ने सदन के बाहर हंगामा किया। अकाली दल विधायकों द्वारा सदन के बाहर किए गए प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बिक्रमजीत ङ्क्षसह मजीठिया ने कहा कि सरकार फ्लौर टेस्ट का सामना करने से भाग रही है। विपक्ष यह मुद्दा न उठा सके। इसके लिए सदन की कार्यवाही को आनन-फानन में समाप्त कर दिया गया। मजीठिया ने सिद्धू की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि सदन के बाहर शोर करने वाले नवजोत सिद्धू आज सदन में चुप क्यों रहे। अकाली नेताओं ने कहा कि सिद्धू ढोंग कर रहे हैं। सदन में सिद्धू की चुप्पी ने उन्हें पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है।
इसी दौरान आम आदमी पार्टी ने भी सदन की कार्यवाही को लेकर सरकार को घेरा। नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि विपक्ष किसानों के मुद्दे तथा बिजली के मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है। सदन की कार्यवाही को कम से कम 15 दिन चलाया जाना चाहिए। उन्होंने सिद्धू को निशाने पर लेते हुए कहा कि सिद्धू अगर सच में कार्रवाई चाहते हैं तो विपक्ष का साथ दें।
 
Have something to say? Post your comment