Friday, September 29, 2023
Follow us on
 
 
 
Punjab

राहुल गांधी से अलग कैप्टन अमरिंदर की राय

August 31, 2021 10:53 PM
 

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जलियांवाला बाग के नवीनीकरण पर केंद्र सरकार का समर्थन किया है। अमरिंदर सिंह ने जलियांवाला बाग के नए स्वरूप को बेहद सुंदर करार दिया है। अमरिंदर की यह राय पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से अलग है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालही में जलियांवाला बाग के नए स्वरूप का उदघाटन किया था। 
बीस करोड़ रुपये की लागत से बाग का करीब एक साल में नया स्वरूप दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ङ्क्षसह भी जुड़े थे। 
जलियांवाला बाग को आम जनता के लिए खोलने के बाद कुछ इतिहासकारों ने सरकार पर नवीनीकरण के नाम पर इस बाग के मूल स्वरूप को बदलने का आरोप लगाया था। जिसके चलते कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय राहुल गांधी ने भी टवीट करके सरकार जलियांवाला बाग का स्वरूप बदलने का आरोप लगाया था।
इसके उलट मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में जलियांवाला बाग के नवीनीकरण को लेकर केंद्र सरकार को क्लीन चिट दे दी। अमरिंदर ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में वह भी वर्चुअल तरीके से जुड़े थे। जलियांवाला बाग की इमारत सौ साल से भी पुरानी है। ऐसे में नवीनीकरण करते समय मामूली बदलाव आने स्वभाविक हैं। अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह बहुत जल्द जलियांवाला बाग भी जाएंगे, लेकिन उदघाटन के दौरान उन्होंने जो स्वरूप उसका देखा है वह बेहद सुंदर लग रहा था। ऐसे में मुझे लगता है कि जलियांवाला बाग के नवीनीकरण के बाद लोगों का आकर्षण बढ़ेगा।
 
Have something to say? Post your comment