Thursday, April 18, 2024
Follow us on
 
 
 
National

आजादी दिवस पर पंजाब में धमाके की साजिश बेनकाब

August 09, 2021 10:08 PM
चंडीगढ़। पाकिस्तान ने स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है। पाकिस्तान द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रोन से आरडीएक्स से भरा एक टिफिन बम फैंका गया है। जिसकी मदद से 15 अगस्त को पंजाब में बड़ी वारदात किए जाने की योजना थी। सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा बम व अन्य हथियार गिराए जाने की घटना के बाद राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को सर्च आप्रेशन चलाने के निर्देश जारी किए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्च आप्रेशन के दौरान बीएसएफ की भी मदद ली जा रही है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने सोमवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अमृतसर के गांव डोलेके-लोपोके से टिफिऩ बॉक्स बरामद किया गया है। जिसको इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के तौर पर तैयार किया गया था। टिफिन बम के अलावा पांच हैंड ग्रेनेड और नपौ एमएम पिस्तौल के 100 रौंद बरामद होने के बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
दिनकर गुप्ता ने बताया कि डालेके, बचीविंड और सहोहरा गांव के क्षेत्र में ड्रोन गतिविधियों संबंधी जानकारी मिलने के बाद एसएसपी अमृतसर ग्रामीण गुलनीत सिंह के नेतृत्व में शनिवार और रविवार के बीच की रात को इन गांवों के आसपास सर्च आप्रेशन चलाया गया।
तलाशी मुहिम के दौरान पुलिस की टीम द्वारा बच्चों का टिफिऩ जिस पर ’मिनियन्ज़’ कार्टून की तस्वीर बनी हुई थी और अन्य गोला बारूद बरामद किया गया, जिनको बहुत ही बारीकी और ध्यान से पैक करके रखा गया था। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान पता लगा है कि यह बैग सरहद पार से आए ड्रोन के द्वारा पहुँचाया गया था।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस टीमों ने बैग को अपने कब्ज़े में ले लिया और फिर नेशनल सिक्योरिटी गाड्र्ज़ (एनएसजी) की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने टिफिन बॉक्स जिसको एक बम के तौर पर तैयार किया गया था, में दो-तीन किलोग्राम आर.डी.एक्स. की मौजूदगी की पुष्टि की है।
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि आर.डी.एक्स. को टिफिन बॉक्स में इतने आधुनिक ढंग से रखा गया था कि इसमें कार्यशीलता के लिए स्विच, चुंबक और सप्रिंग समेत तीन अलग-अलग पुर्जे लगाए गए थे। उन्होंने आगे कहा कि इस संबंधी अगली जाँच जारी है।
इस संबंध में मामला दर्ज करके पुलिस की अलग-अलग टीमों को जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

 
Have something to say? Post your comment
More National News
कांग्रेस के घोषणा पत्र में विदेशी ताकतों की छाप: अनुराग ठाकुर
बौद्धिक संपदा अधिकारों पर पीएचडीसीसीआई की दो दिवसीय आईपी यात्रा संपन्न
देश के लिए प्रगतीशील है केंद्र का बजट:सचदेवा
अनुराग ठाकुर की पहल “एक से श्रेष्ठ” के 500 वें सेण्टर का उपराष्ट्रपति ने किया शुभारंभ
इनेलो के आईएनडीआइए में शामिल होने का विरोध नहीं करेंगे हुड्डा
अयोध्या में रामलाला की मूर्ति स्थापना अवसर पर निहंग लगाएंगे लंगर
राजस्थान में किसान और कमेरा वर्ग  देगा कांग्रेस को चुनाव में करारा जवाब  : औमप्रकाश धनखड़
पंजाब में व्यापारियों के लिए जीएसटी से पहले के बकाए के लिए एकमुश्त निपटारा योजना लागू
अब सिख नहीं कर सकेंगे डेस्टिनेशन शादियां
कृषि-खाद्य प्रणाली और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए महिलाओं को मजबूत करना जरूरी