National

बंगाल हिंसा पर भडक़ा हरियाणा

May 31, 2021 10:17 PM

चंडीगढ़, 31 मई। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हो रही हिंसा के विरोध में हरियाणा के 83 प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों ने भारत सेवा प्रतिष्ठान के बैनर तले एकजुटता दिखाते हुए राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग की। राज्यपाल को दिए गए ज्ञापन पर 17 धार्मिक नेतृतव पूज्य संत, 11 प्रशासनिक, दो न्यायिक, 14 शिक्षाविद, आठ सामाजिक, 10 सेना व 10 पदक विजेता खिलाड़ी और 13 उद्योगपति, चिकित्सक व कलाकारों ने हस्ताक्षर किए हैं, जिनमे अनेक पद्मश्री व अवार्डी शामिल हैं।
जिन्होंने बंगाल की राजनीति प्रेरित हिंसक त्रासदी को स्वस्थ लोकतंत्र विरोधी और असंवैधानिक घटना बताया। प्रतिनिधियों ने पश्चिम बंगाल में संवैधानिक व सामाजिक संकट मानते हुए स्वत: स्फूर्त होकर सामान्य जन की सुरक्षा की मांग उठाई।
भारत सेवा प्रतिष्ठान (सर्व इंडिया) के प्रतिनिधिमण्डल में प्रतिष्ठान के चेयरमैन कृष्ण सिंगल, पवन कुमार जिंदल, ब्रिगेडियर बलदेव तथा दीपक अग्रवाल, सेवानिवृत्त आईपीएस राजपाल सिंह, पूर्व आईएएस धर्मवीर, आरपी सिंह, पूर्व आईएफएस गुलशन आहूजा, नामचीन खिलाड़ी योगेश्वर दत्तर, बबीता फौगाट, साक्षी मलिक, मनोज कुमार के अलावा ब्रिगेडियर बेअंत परमार ने हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात में कहा कि कोरोना काल के दौरान बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है।
हिंसा को तत्काल रोकने, हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने, हिंसा पीडि़तों को सुरक्षा व मुआवजा देने, कार्रवाई न करने वाले पुलिस अधिकारियों से जवाब तलब करने की मांग करते हुए हरियाणा के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बंगाल में हो रही हिंसा लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवालिया निशान है।
ज्ञापन के माध्यम से पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर गम्भीरता पूर्वक ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा के कारण न केवल लोकतंत्र के आधारभूत सिद्धांत ‘स्वतंत्र चुनाव’ को गहरी चोट पहुंची है, वरन वहां ‘नागरिकों के जीवन, संपत्ति व अधिकारों की रक्षा करने के पवित्र दायित्व’ से राज्य शासन विमुख हो रहा है।

 
Have something to say? Post your comment
More National News
कांग्रेस के घोषणा पत्र में विदेशी ताकतों की छाप: अनुराग ठाकुर
बौद्धिक संपदा अधिकारों पर पीएचडीसीसीआई की दो दिवसीय आईपी यात्रा संपन्न
देश के लिए प्रगतीशील है केंद्र का बजट:सचदेवा
अनुराग ठाकुर की पहल “एक से श्रेष्ठ” के 500 वें सेण्टर का उपराष्ट्रपति ने किया शुभारंभ
इनेलो के आईएनडीआइए में शामिल होने का विरोध नहीं करेंगे हुड्डा
अयोध्या में रामलाला की मूर्ति स्थापना अवसर पर निहंग लगाएंगे लंगर
राजस्थान में किसान और कमेरा वर्ग  देगा कांग्रेस को चुनाव में करारा जवाब  : औमप्रकाश धनखड़
पंजाब में व्यापारियों के लिए जीएसटी से पहले के बकाए के लिए एकमुश्त निपटारा योजना लागू
अब सिख नहीं कर सकेंगे डेस्टिनेशन शादियां
कृषि-खाद्य प्रणाली और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए महिलाओं को मजबूत करना जरूरी