Haryana

गुरुग्राम: साहित्य प्रेमियों का जायका व हाजमा बढ़ाएगी पत्रकार अमित नेहरा की पुस्तक 'कहो ना

Sanjay Mehra | January 22, 2021 04:12 PM

-वरिष्ठ पत्रकार अमित नेहरा ने लिखी 'कहो ना पुस्तक
-कहो ना से पहले चार पुस्तकें लिख चुके हैं अमित नेहरा

संजय मेहरा
गुरुग्राम। वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और राजनीतिक विश्लेषक अमित नेहरा ने मानवीय संवेदनाओं पर आधारित, 'कहो नाÓ नामक एक पुस्तक लिखी है। वैसे तो इस पुस्तक को साहित्य का फास्ट फूड कहा जा सकता है। मगर महत्वपूर्ण बात यह है कि असल के फास्ट फूड की तरह इस साहित्यिक फास्ट फूड के साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। बल्कि कहो ना को पढ़कर साहित्य प्रेमियों का जायका व हाजमा और ज्यादा बढ़ेगा।

एकदम अनूठी शैली में लिखी गई यह विश्वस्तरीय किताब दरअसल 101 लघु स्मृतियों और अनुभूतियों का संग्रह है। कहो ना में जिंदगी के हर रंग मसलन सुख-दु:ख, हास-परिहास, सज्जनता-दुर्जनता, व्यंग्य, मासूमियत, प्यार, घृणा, दयनीयता, अक्खड़पन, फक्कड़पन, राग, विराग, अनुराग, वात्सल्य, कुटिलता, क्षमा, जाहिलता, अहं और वहम आदि का समावेश है। अमित नेहरा कहो ना से पहले कि़स्सागोई-रंगीला हरियाणा, कोविड-19-2020, अजब कोविड के गजब किस्से और कोविड-19 डोंट कम अगेन नामक चार पुस्तकें लिख चुके हैं। इसी क्रम में यह उनकी पांचवीं पुस्तक है। वरिष्ठ पत्रकार एवं इस पुस्तक के लेखक अमित नेहरा के अनुसार आज के युग में पठन-पाठन के लिए लोगों के पास समय बेहद कम है। अत: कहो ना में कम शब्दों में बहुत कुछ कहने का प्रयास किया गया है। अभी यह पुस्तक विश्वविख्यात ई-कॉमर्स कम्पनी अमेजन पर ई-बुक के रूप में उपलब्ध है। कोई भी पाठक इसे अमेजन की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है।

 

पंच लाइनों का अभिनव प्रयोग भी है खास

अमित नेहरा के मुताबिक, कहो ना की एक खासियत यह भी है कि इसमें रचनाओं के शीर्षक न देकर अंत में पंच लाइनों का अभिनव प्रयोग किया गया है। इसे पाठकों ने बेहद पसंद किया है। कहो ना के आर्टिकल्स को और अधिक धारदार व असरदार बनाने के लिए खूबसूरत मॉडर्न आर्ट के प्रयोग ने पुस्तक की खूबसूरती को नए आयाम तक पहुंचा दिया है। अमेजन पर कहो ना ई-बुक को जबरदस्त रिस्पांस मिला है और पाठकों ने बड़ी बेहतरीन टिप्पणियां की हैं। कहो ना के लेखक अमित नेहरा का कहना है कि वे भविष्य में भी इसी तरह साहित्य की सेवा करते रहेंगे। हरियाणा के असल किस्सों पर आधारित उनकी एक अन्य किताब भी प्रकाशनाधीन है।

 

 
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
जन्मदिन पर बच्चों को टॉफी व चॉकलेट नहीं,बांटे फलदार पौधे
अगले एक दशक में बढ़ेंगी दांतों की बीमारियां:चक्रवर्ती
किसी भी उम्र में हो सकती है दांतों की बीमारियां:चक्रवर्ती
पंचकूला की निर्भय डांस अकेडमी को किरण बेदी ने किया सम्मानित
सरकारी कर्मियों की तर्ज पर पत्रकारों को मिलेगी मेडिक्लेम सुविधा:मनोहर लाल
कर्मचारियों को शोषण से बचाने को बनाया एचकेआरएम:मनोहर लाल
हिमाचल के 18 विधानसभा क्षेत्रों में ई-निर्वाचन प्रबंधन का कार्य पूरा
पीपीपी के विरोध में युकां चलाएंगी घंटी बजाओ सरकार जगाओ अभियान
अभय चौटाला हरियाणा में करेंगे ‘‘परिवर्तन यात्रा आपके द्वार’’
हरियाणा के अस्पतालाें में स्टाफ के जींस, टी-शर्ट पहनने पर बैन, लागू होगा नया ड्रेस कोड