Friday, March 29, 2024
Follow us on
 
 
 
National

बैंक ऑफ बड़ौदा ने टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के साथ मिलकर ग्राहकों और वितरकों के लिए फाइनेश विकल्प पेश किए

October 26, 2020 03:00 PM

हिसार। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ग्राहक सबसे पहले की अपनी सोच के अनुपालन में आज सरकारी क्षेत्र के देश के अग्रणी बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ करार करने की घोषणा की। इससे बड़ी संख्या में देश के शहरों और नगरों में कंपनी के ग्राहकों और वितरकों दोनों के लिए फाइनेंस के विकल्प उपलब्ध होंगे। इस गठजोड़ के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा टीकेएम द्वारा बेचे जाने वाले वाहनों की पूरी रेंज के लिए पसंदीदा फाइनेंसर्स में से एक होगा। नई सेवा में ग्राहकों के लिए खासतौर से तैयार किए गए समाधानों का लाभ उठाना आसान करती है। इनमें गाड़ी की ऑनरोड कीमत का ज्यादातर हिस्साए तकरीबन 90 प्रतिशत देना और किस्तें वापस करने की लंबी अवधिए 84 महीने शामिल है। यही नहीं पहले भुगतान करने या कर्ज खाता समय से पहले बंद करने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। दूसरी ओरए प्रतिस्पर्धी ब्याज दर से टीकेएम के डीलर को सर्वश्रेष्ठ डिजिटाइज्ड सप्लाई चेन फाइनेंस का लाभ मिलेगा।

 

इस गठजोड़ पर अपने विचार साझा करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री मुरली रामस्वामी ने कहा कि हम भारत के महत्वपूर्ण यात्री कार निर्माताओं में से एक के साथ जुड़कर खुशी महसूस कर रहे हैं। इस गठजोड़ से हमें यह मौका मिल रहा है कि ऑटोमोबाइल डीलर्स के साथ संबंध के मामले में हम गहराई तक जाएं तथा देश भर में फैली अपनी शाखाओं के जरिए अपने डीलर फाइनेंस पोर्टपोलियो का विस्तार करें। इन वितरकों को दूसरे उत्पाद बेच सकने की विशाल संभावना के मद्देनजर हमें यकीन है कि इस करार से हमें आपसी सहक्रिया मिलेगी तथा सप्लाई चेन फाइनेंस के वर्ग में हम अपनी स्थिति मजबूत कर सकेंगे। इसके साथ ही हम टीकेएम के लिए बाजार में पहुंच बेहतर कर सकेंगे। बैंक ऑप बड़ौदा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री विक्रमादित्य सिंह खिचि ने कहा कि ऑटो लोन फ ाइनेंस के लिए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार पर दस्तखत करके हम बेहद खुश हैं। इस गठजोड़ से रीटेल ऑटो फ ाइनेंस कारोबार पर हमारा फोकस बेहतर होता है तथा हमारे और टोयोटा के ग्राहकों को मूल्य मिलेगा। 9000 से ज्यादा शाखाओं के अपने विस्तृत नेटवर्क से हम देश भर में ग्राहकों को फाइनेंस की सुविधा दे सकेंगे तथा ऑटो लोन बाजार में भी अपनी पहुंच बढ़ा सकेंगे। इस संबंध से दोनों ही संगठनों की संभावनाएं और बेहतर होंगी और हमारा एमएसएमई वर्ग डीलर फाइनेंस प्रोग्राम तथा रीटेल सेगमेंट ऑटो लोन फाइनेंस से मजबूत होगा। इस गठजोड़ पर टिप्पणी करते हुए नवीन सोनी सीनियर वाइस प्रेसिडेंटए सेल्स एंड सर्विस टीकेएम ने कहा कि गठजोड़ हमारे ग्राहकों और वितरकों दोनों के लिए बाधा मुक्त और सीवन हीन अनुभव के लिए नए जमाने की बैंकिंग तथा फाइनेंस समाधान संभव करने के लिए किए गए हमारे प्रयासों का भाग है। ग्राहक सबसे पहले के अपने रुख के तहत हम नवाचार जारी रखेंगे तथा अपने ग्राहकों तथा वितरकों के लिए नए विकल्प पेश करेंगे। इससे मौजूदा आवश्यकताओं और बाजार की उभरती मांग का पता चलेगा।

 

 
Have something to say? Post your comment
More National News
बौद्धिक संपदा अधिकारों पर पीएचडीसीसीआई की दो दिवसीय आईपी यात्रा संपन्न
देश के लिए प्रगतीशील है केंद्र का बजट:सचदेवा
अनुराग ठाकुर की पहल “एक से श्रेष्ठ” के 500 वें सेण्टर का उपराष्ट्रपति ने किया शुभारंभ
इनेलो के आईएनडीआइए में शामिल होने का विरोध नहीं करेंगे हुड्डा
अयोध्या में रामलाला की मूर्ति स्थापना अवसर पर निहंग लगाएंगे लंगर
राजस्थान में किसान और कमेरा वर्ग  देगा कांग्रेस को चुनाव में करारा जवाब  : औमप्रकाश धनखड़
पंजाब में व्यापारियों के लिए जीएसटी से पहले के बकाए के लिए एकमुश्त निपटारा योजना लागू
अब सिख नहीं कर सकेंगे डेस्टिनेशन शादियां
कृषि-खाद्य प्रणाली और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए महिलाओं को मजबूत करना जरूरी
साइबर क्राइम बड़ी चुनौती, निपटने के लिए जागरूकता जरूरी:बंसल