Haryana सरकारी कर्मियों की तर्ज पर पत्रकारों को मिलेगी मेडिक्लेम सुविधा:मनोहर लाल
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलान किया है कि प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर अब पत्रकारों को भी मेडिक्लेम सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों की एक टीम ड्राफ्ट योजना तैयार कर रही है। जिसे बहुत जल्द लागू कर दिया जाएगा।
National नेपाल के बाद अब कनाडा में शुरू हुआ सेल्फी विद डॉटर अभियान
चंडीगढ़। बेटियों के साथ सेल्फी लेकर उन्हें सम्मान देने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील का असर अब विदेशों में भी दिखाई दे रहा है। नेपाल के बाद आज कनाडा में भी सेल्फी विद डॉटर अभियान शुरू हो गया। इसका गवाह बना है हरियाणा के जींद जिले का गांव बीबीपुर।
Haryana पीपीपी के विरोध में युकां चलाएंगी घंटी बजाओ सरकार जगाओ अभियान
चंडीगढ़,11 फरवारी। हरियाणा यूथ कांग्रेस ने प्रदेश में परिवार पहचान पत्रों की त्रुटियों को लेकर चल रहे विवाद के बाद सरकार के खिलाफ ‘घंटी बजाओ, सरकार जगाओ’ अभियान चलाने का ऐलान किया है। हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यूथ कांग्रेस व्हाट्सएप नंबर-8222024442 के जरिए भी आमजन की समस्याओं को सुनेगी।
Haryana हरियाणा के अस्पतालाें में स्टाफ के जींस, टी-शर्ट पहनने पर बैन, लागू होगा नया ड्रेस कोड
National हिमाचल सरकार एक माह में जारी करेगी ईवी पॉलिसी:मुकेश अग्निहोत्री
चण्डीगढ़। हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है हिमाचल सरकार एक माह के भीतर अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लेकर आ रही है। इस पर काम चल रहा है। अग्निहोत्री रविवार को पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किये जा रहे ईवी एक्सपो का अवलोकन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा हिमाचल सरकार के पास 3500 बसों का बेड़ा है। इसमें से एक हजार बसों को बदला जाएगा।
Haryana भविष्य के वाहन है इलेक्ट्रिक वाहन:दत्तात्रेय
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है की इलेक्ट्रिक वाहन ही हमारे भविष्य के वाहन हैं हमें उन्हे प्राथमिकता देनी होगी। राज्यपाल रविवार को चंडीगढ़ में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित किये जा रहे ग्रीन मोबिलिटी इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ के ई वी निर्माताओं, खरीददारों तथा उद्योगपतियों को संबोधित कर रहे रहे थे।